Home » शिक्षा » UP Fire Service Recruitment: 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित पदों पर होगी नियुक्ति

UP Fire Service Recruitment: 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित पदों पर होगी नियुक्ति

Share :

UP Fire Service Recruitment

Share :

लखनऊ, 23 अक्टूबर 2025। UP Fire Service Recruitment:  उत्तर प्रदेश में अग्निशमन विभाग को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम ने फायर सर्विस विभाग को सशक्त और आधुनिक रूप देने पर जोर दिया। बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिक विकास और शहरीकरण के मद्देनजर विभाग की संरचना को प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किए।

इसे भी पढ़ें- UP Newe: सीएम योगी की कड़ी चेतावनी, यमराज के दर्शन करने हों, तो बेटी से छेड़छाड़ करने की हिम्मत करें

अब विभाग में 98 राजपत्रित (गजेटेड) और 922 अराजपत्रित (नॉन-गजेटेड) अधिकारियों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन भर्तियों के साथ नए पदों का सृजन भी होगा, जिससे जनपद, क्षेत्रीय और मुख्यालय स्तर पर सेवाओं की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।योगी सरकार का यह फैसला न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि जनता की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा।

बैठक में सीएम ने फायर सर्विस को पारंपरिक आग बुझाने तक सीमित न रखते हुए आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू ऑपरेशन और आपातकालीन सेवाओं का समग्र रूप विकसित करने पर बल दिया। प्रत्येक क्षेत्र में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल दुर्घटनाओं तथा सुपर हाईराइज भवनों से निपटने वाली स्पेशलाइज्ड यूनिट्स गठित करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों से लैस करने पर जोर दिया गया।

राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय में अतिरिक्त पद सृजित कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जाएगा।प्रदेश के एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हर 100 किलोमीटर पर फायर टेंडर और छोटी फायर चौकियां स्थापित करने का निर्देश भी जारी हुआ। इससे गोल्डन ऑवर में राहत कार्य संभव हो सकेगा। प्रत्येक जनपद में अकाउंट कैडर स्थापित कर प्रशासनिक और वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाई जाएगी।

योगी ने कहा कि फायर सर्विस जनता के जीवन और संपत्ति की रक्षा का प्रतीक बने। विभाग का पुनर्गठन समयबद्ध रूप से पूरा हो।हाल ही में कुशीनगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, कानपुर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट्स पर अग्निशमन सेवाओं की जनशक्ति तैनात की गई है। हर जिले में त्वरित सेवाएं सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। यह कदम उत्तर प्रदेश को आपदा-प्रबंधन में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, जो न केवल नौकरी देगा बल्कि सेवा का माध्यम भी बनेगा।

इसे भी पढ़ें- Gomti Rejuvenation Mission: CM योगी ने लॉन्च किया ‘गोमती पुनर्जीवन मिशन’, नदी के किनारे से हटाई जाएंगी अवैध बस्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us