Home » क्राइम » Murder: मालिक के थप्पड़ों का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने 5 साल के मासूम की ईंट-चाकू से हत्या की

Murder: मालिक के थप्पड़ों का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने 5 साल के मासूम की ईंट-चाकू से हत्या की

Share :

Murder

Share :

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2025। Murder: दीपावली की रौनक अभी बरकरार थी, लेकिन दिल्ली के नरेला इलाके में एक ऐसी वारदात ने पूरे शहर को सिहरा दिया। एक ट्रांसपोर्टर के 5 साल के मासूम बेटे तेजस का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि बच्चे के पिता का पुराना ड्राइवर नीतू था, जिसने मालिक से पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया।

इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान-साहिल का प्लान B, अब प्राइवेट वकील कराएगा जमानत

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्चे को घर के बाहर से भगाकर एक सुनसान जगह ले गया, जहां चाकू से गला रेत दिया और कई बार वार किए। फिर क्रूरता की हद पार करते हुए ईंट से उसके सिर को कुचल दिया। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। ट्रांसपोर्टर पिता ने बताया कि नीतू उसके बिजनेस में कई सालों से काम कर रहा था। लेकिन हाल ही में दीपावली के दौरान एक छोटे-मोटे विवाद में मालिक ने उसे थप्पड़ जड़ दिए थे, जिससे आरोपी की ईगो को ठेस पहुंची।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि नीतू ने सोशल मीडिया पर भी मालिक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। बदला लेने का प्लान बनाकर उसने बच्चे को निशाना बनाया, सोचकर कि इससे मालिक को जिंदगीभर का दर्द मिलेगा। अपहरण की सूचना मिलते ही परिवार ने नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने आरोपी तक पहुंच बनाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे का शव एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला, जिसकी हालत देखकर कोई भी सिहर उठे।

पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और हत्या, अपहरण व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। डीसीपी (आउटर नॉर्थ) ने बताया कि नीतू फरार है और कई टीमों ने उसे घेराबंदी कर ली है। संभावना है कि वह दिल्ली-एनसीआर के आसपास ही छिपा हो। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां चोटों की पुष्टि हो रही है। जांच में पता चला कि आरोपी के पास चाकू और ईंट मौके पर ही उपलब्ध थे। यह घटना न केवल परिवार को तोड़ रही है, बल्कि पूरे इलाके में दहशत फैला रही है। पड़ोसी बताते हैं कि बच्चा बहुत शरारती और प्यारा था, जो हमेशा घर के बाहर घूमता रहता था।

यह हत्याकांड समाज में व्याप्त गुस्से और बदले की भावना को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने के लिए काउंसलिंग जरूरी है, वरना ऐसी त्रासदियां बढ़ेंगी। दीपावली के पावन पर्व पर यह घटना मानवता को शर्मसार कर रही है। परिवार अब न्याय की आस लगाए बैठा है, जबकि पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नरेला में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई और हादसा न हो।

 

इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: 6 माह की गर्भवती ‘नीले ड्रम वाली’ मुस्कान ने जेल में रखा नवरात्र का व्रत, सुनकर चौंका साहिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us