नोएडा, 18 अक्टूबर, 2025। Dowry Harassment Allegation: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी शिवांशु राजपूत (2019 बैच) पर उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। सेक्टर 39 थाने में दर्ज FIR में शिवांशु के अलावा उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी नामजद किया गया है।
इसे भी पढ़ें- पत्नी व ससुरालियों ने पति को लाठियों से पीटा, पिलाया जहर, मौत
यह मामला शादी के मात्र दो साल बाद उजागर हुआ, जब कृति ने दहेज की मांग पूरी न करने पर लगातार प्रताड़ना का दावा किया। कृति सिंह, जो नोएडा के सेक्टर 128 की निवासी और एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं, ने शिकायत में बताया कि 2023 में शिवांशु से शादी के बाद से ही परिवार दहेज के रूप में करोड़ों रुपये की मांग करने लगा। जब मांग पूरी न हुई, तो मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया। कृति ने आरोप लगाया कि शिवांशु ने उन्हें घर से निकाल दिया और संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की।
FIR भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 498A (पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता), 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पक्ष को नोटिस जारी किया गया। शिवांशु राजपूत, जो वर्तमान में कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) में SP के पद पर तैनात हैं, ने आरोपों का खंडन करते हुए खुद को ‘घरेलू हिंसा का शिकार’ बताया। उन्होंने कहा कि कृति ने झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची है।
कर्नाटक पुलिस मुख्यालय ने भी मामले को संज्ञान में ले लिया है और उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। यह घटना नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। अभिभावक संगठनों ने त्वरित न्याय की मांग की है, जबकि सोशल मीडिया पर #JusticeForKriti ट्रेंड कर रहा है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी, लेकिन यह मामला दहेज विरोधी अभियान को नई गति दे सकता है।
इसे भी पढ़ें- Nikki Bhati Murder Case: नए सबूतों से उलझा मामला, सीसीटीवी और अस्पताल मेमो ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें








