Home » मनोरंजन » साउथ की इस हसीना के लिए लकी होगा दिसंबर, एक ही महीने में रिलीज होंगी 3 धांसू फिल्में

साउथ की इस हसीना के लिए लकी होगा दिसंबर, एक ही महीने में रिलीज होंगी 3 धांसू फिल्में 

Share :

Krithi Shetty,

Share :

साउथ इंडस्ट्री की चमकती सितारा कृति शेट्टी के फैंस के लिए दिसंबर 2025 का महीना किसी उत्सव से कम नहीं होगा। मात्र 22 साल की उम्र में अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस और डांस मूव्स से लाखों दिलों पर राज करने वाली इस हसीना की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में एक ही महीने में थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘अब्दी-अब्दी’ गाने के हुकिंग स्टेप्स से फैंस को दीवाना बना चुकी कृति का यह लाइनअप बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखता है।

इसे भी पढ़ें- अखिलेश का तंज,’कार पलटने और बुलडोजर स्टंट का सीन है या नहीं?’, कहा- फ्लॉप है योगी पर बनी फिल्म ‘अजेय

तमिल सिनेमा में मजबूत पकड़ बना चुकी कृति ने 2021 में तेलुगु फिल्म ‘उप्पेना’ से डेब्यू किया था, और अब ‘सुपर 30’ जैसी बॉलीवुड फिल्म से भी पहचान कमाई। दिसंबर में ‘वा वथियार’, ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ और ‘जिनी’ की रिलीज से उनका करियर नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह दुर्लभ उपलब्धि उनकी मेहनत और टैलेंट का प्रमाण है।

वा वथियार: एक्शन-कॉमेडी का तड़का

5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली ‘वा वथियार’ तमिल एक्शन-कॉमेडी है, जिसका निर्देशन नलन कुमारसामी ने किया है। कृति इसमें साउथ सुपरस्टार कार्तिक के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में सत्यराज, राजकीरन, आनंदराज, शिल्पा मंजूनाथ और करुणाकरण जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर कॉमेडी है, जो दर्शकों को हंसाने-हंसाने के साथ थ्रिल भी देगी। कृति के किरदार की झलक से ही फैंस उत्साहित हैं, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को बेताब है।

Va Vathiyar

लव इंश्योरेंस कंपनी

18 दिसंबर 2025 को आने वाली ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ एक अनोखी साइ-फाई रोमांटिक कॉमेडी है। विग्नेश शिवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म प्रदीप रंगनाथन के साथ कृति की जोड़ी को पेश करेगी। 60 करोड़ के बजट वाली यह कहानी प्यार और इंश्योरेंस के कॉन्सेप्ट को मिक्स करती है, जो दर्शकों को हंसी के ठहाकों के साथ भावुक भी करेगी। कृति का रोमांटिक अवतार यहां चमकेगा, और फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह रिलीज कृति के वर्सेटाइल एक्टिंग को नई पहचान देगी।

जिनी

दिसंबर 2025 के अंत में रिलीज होने वाली ‘जिनी’ एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसका निर्देशन अर्जुनन जूनियर ने किया है। जयराम रवि के साथ कृति मुख्य भूमिका में होंगी, जबकि कल्याणी प्रियदर्शन, वामिका गब्बी और देवयानी राजकुमारन सपोर्टिंग कास्ट में हैं। फिल्म का गाना ‘अब्दी-अब्दी’ कृति और कल्याणी के डांस से सुपरहिट हो चुका है। यह जादुई दुनिया की कहानी है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ मैजिक का एहसास कराएगी। कृति की फैंटेसी रोल यहां उनकी एक्टिंग स्किल्स को हाइलाइट करेगी।

kriti

दिसंबर 2025 कृति शेट्टी के लिए लकी महीना साबित होगा क्योंकि तीनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, जो उनके फैनबेस को चौड़ा करेंगी। यह रिलीज स्ट्रैटेजी बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल धमाका करेगी, और कृति को साउथ की टॉप हीरोइन बनाने में मदद करेगी। उनकी पिछली फिल्में जैसे ‘आ अम्मायी गुरिंची मीकू चेप्पली’ और ‘माचेरला नियोजाकवर्गम’ ने पहले ही साबित कर दिया है कि कृति का जादू चलता है। फैंस को बधाई, क्योंकि इस महीने सिनेमाघरों में कृति का जलवा छाएगा।

इसे भी पढ़ें- Sunday Box Office:’महावतार नरसिम्हा’ ने मचाया धमाल,  ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की भी शानदार कमाई, जानें सभी फिल्मों का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us