Home » ताजा खबरें » Road Accident: स्विफ्ट डिजायर की तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Road Accident: स्विफ्ट डिजायर की तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Share :

Road Accident

Share :

लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025। Road Accident: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। घटना इतनी भयावह थी कि युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम अतुल कुमार शुक्ला (35 वर्ष) था, जो मोहनलालगंज में एक प्राइवेट कैंटीन में काम करते थे। यह हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे समेसी गांव के बाहर, नगराम-निगोहां मार्ग पर सोयाबीन फैक्ट्री के पास हुआ।

इसे भी पढ़ें- Delhi Tragedy: दिल्ली में सीवर सफाई के दौरान हादसा, एक कर्मचारी की मौत, तीन गंभीर

अतुल अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, समिति बाजार की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने लापरवाही बरती और गलत दिशा से आते हुए अतुल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अतुल सड़क पर लहूलुहान गिर पड़े। परिजनों ने फौरन उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। अतुल के परिवार में पत्नी कामिनी, 14 वर्षीय बेटी मानवी और 8 वर्षीय बेटा शुभम हैं। पिता सत्यदेव शुक्ला के इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार सन्नाटे में डूब गया।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद गांव पहुंचते ही उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए वे आरोपी चालक को सख्त सजा, मुआवजे और न्याय की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर हादसे की जिम्मेदारी प्रशासन पर डाली। हंगामे के बीच पुलिस बल तैनात हो गया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और प्रदर्शन समाप्त कराया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सत्यदेव शुक्ला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार और बाइक को नगराम थाने में जब्त कर लिया। आरोपी चालक सतगुरु, जो समेसी गांव का ही निवासी है, को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में धुत होने की बात सामने आई है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। लखनऊ के बाहरी इलाकों में तेज रफ्तार और नशे के आदी चालकों की समस्या बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सख्त ट्रैफिक नियमों और जागरूकता अभियानों की जरूरत है। अतुल जैसे युवाओं की मौत न हो, इसके लिए प्रशासन को कदम उठाने होंगे। परिवार न्याय की उम्मीद में है, लेकिन शोक की लहर थमने का नाम नहीं ले रही।

इसे भी पढ़ें- Road Accident: यूपी में दिल दहलाने वाला हादसा, 11 की मौत, एक परिवार तबाह, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us