Home » खेल » अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं शुभमन गिल, 12 पारियों में 5 शतक!

अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं शुभमन गिल, 12 पारियों में 5 शतक!

Share :

Shubman Gill

Share :

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2025। भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, गिल ने नाबाद 129 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनकी 10वीं टेस्ट शतकीय है। यह उनकी घरेलू टेस्ट में सबसे ऊंची स्कोर भी है, जो पहले 128 रनों पर अटकी हुई थी। 196 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और दो छक्के जड़कर उन्होंने सेंचुरी पूरी की, जो लेफ्ट-आर्म स्पिनर खारी पियर की गेंद पर चौके के साथ आई।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे की कमान संभालेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड बनेगा चुनौती

गिल की कप्तानी में भारत ने 518/5 पर घोषणा की, जिसमें यशस्वी जायसवाल के 175* के साथ उनकी जोड़ी ने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं। नितीश कुमार रेड्डी के साथ 91 रनों की साझेदारी और ध्रुव जुरेल के साथ 102 रनों की पांचवें विकेट की साझेदारी ने मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। लेकिन गिल का असली कमाल उनके आंकड़ों में छिपा है। टेस्ट कप्तान के तौर पर मात्र 12 पारियों में उन्होंने 933 रन ठोके हैं, जिसका औसत 84.81 है। यह आंकड़ा उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे टेस्ट कप्तान औसत पर पहुंचा देता है – सिर्फ महान डॉन ब्रैडमैन (101.51) से पीछे!

Shubman Gill

यह पारी गिल की कप्तानी में पांचवीं टेस्ट शतकीय है, जो 12 पारियों में हासिल की गई। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय कप्तानों में दूसरा सबसे तेज बनाती है – सिर्फ सुनील गावस्कर (10 पारियां) से पीछे। वैश्विक स्तर पर भी सिर्फ एलिस्टर कुक (9 पारियां) ने इससे तेज किया है। 2025 में पांच टेस्ट शतक कप्तान के तौर पर सबसे तेज भारतीय बनने के साथ, गिल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2017 और 2018 में 18-18 पारियों में यह कारनामा किया था।

सचिन तेंदुलकर के 1997 के चार शतकों को भी पार कर वे इतिहास रच चुके हैं।गिल की यह फॉर्म भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मजबूत स्थिति में ले जा रही है। मात्र 25 साल की उम्र में ब्रैडमैन जैसे दिग्गज से तुलना होना उनके भविष्य की चमक दर्शाता है। क्रिकेट प्रेमी सोच रहे हैं – क्या गिल अगला बड़ा नाम बनेंगे? भारत की बल्लेबाजी मशीन रुकने का नाम नहीं ले रही, और गिल इसके इंजन हैं।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल की उप-कप्तानी पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, अक्षर पटेल को बताया हकदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us