Home » मनोरंजन » Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े

Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े

Share :

Kantara Chapter 1

Share :

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में दाखिल हुई यह फिल्म, जो 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, हर रोज करोड़ों की कमाई कर रही है। भारत में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड स्तर पर भी यह छाई हुई है। मात्र 5 दिनों में फिल्म ने 370 करोड़ रुपये का ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जिसके साथ ही यह 5 प्रमुख ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

इसे भी पढ़ें- War2: वॉर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 2025 की टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त 

अब 6वें दिन (7 अक्टूबर) के शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक, फिल्म 400 करोड़ क्लब की दहलीज पर खड़ी है। सैकनिल्क और अन्य ट्रेड एनालिस्ट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले 5 दिनों में भारत में 256.5 करोड़ नेट और ओवरसीज में 63 करोड़ की कमाई की है। कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस 370 करोड़ पहुंच गया है। यह आंकड़ा 2020 की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (361 करोड़) को पीछे छोड़ चुका है।

Kantara Chapter 1

सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म ने लाइफटाइम में यही कमाई की थी। इसी तरह, 2021 की अल्लू अर्जुन वाली ‘पुष्पा: द राइज’ (350.10 करोड़), अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (342.31 करोड़), विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (341.75 करोड़) और विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (341 करोड़) के रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गए हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इन सभी को मात्र 5 दिनों में पछाड़ दिया, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि है।फिल्म की रिलीज के 6 दिन पूरे हो चुके हैं, और 6वें दिन के शुरुआती अनुमानों में भारत में 3-5 करोड़ नेट कलेक्शन की उम्मीद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

कर्नाटक में तो यह पहला मंडे (6 अक्टूबर) पर ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जहां 15 करोड़ ग्रॉस कमाई हुई। हिंदी बेल्ट में भी 15.52% ऑक्यूपेंसी के साथ मजबूत प्रदर्शन जारी है। ओवरसीज मार्केट, खासकर अमेरिका और यूरोप में, कन्नड़ सिनेमा के फैंस ने इसे खूब सराहा है। अब सवाल उठता है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ हिट हुई या फ्लॉप? फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये था। बॉक्स ऑफिस फॉर्मूले के तहत, बजट का दोगुना (250 करोड़) होने पर हिट, तिगुना (375 करोड़) पर सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर मानी जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

370 करोड़ की कमाई के साथ यह बजट से लगभग तिगुना कर चुकी है, यानी साफ ब्लॉकबस्टर। मूल ‘कांतारा’ ने 15 करोड़ बजट पर 400 करोड़ कमाए थे, और यह प्रीक्वल उसी जादू को दोहरा रहा है। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को लिखा, निर्देशित और लीड रोल में अभिनय किया है। रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकारों ने सहयोग किया है। कन्नड़ फोक एक्शन थ्रिलर के रूप में बनी यह फिल्म, भूतकाल की किवदंतियों पर आधारित है। रिलीज के साथ ही ‘कांतारा चैप्टर 2’ (सीक्वल) की घोषणा हो चुकी है, जो फैंस के लिए खुशखबरी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म न केवल कमर्शियल सक्सेस है, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण। दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी इसका स्वागत हो रहा है। अगर यह रफ्तार बनी रही, तो 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Jolly LLB 3 X Review: अक्षय-अरशद की जोड़ी ने फिर लूटी वाहवाही, दर्शकों ने कहा-  ‘मस्ट वॉच है फिल्म’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us