नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2025। Delhi NCR Weather: रविवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर को तरबतर कर दिया। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट है।
इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather: दिल्ली- NCR में ओलावृष्टि, भारी बारिश और तेज हव का अलर्ट , यूपी-बिहार में भी बाढ़ का खतरा
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जबकि सामान्य से 4 डिग्री कम था। सुबह से ही तेज बारिश और आंधी ने शहर को जाम कर दिया। कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
आईएमडी के अनुसार, 6 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 7 और 8 अक्टूबर को भी वर्षा जारी रहेगी, लेकिन 9 अक्टूबर से मौसम में सुधार की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मानसून का विलंबित प्रभाव है, जो शीतलहर की शुरुआत का संकेत दे रहा है।
बारिश ने वायु गुणवत्ता में सुधार किया है। रविवार रात की बौछारों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 250 से घटकर 150 के आसपास पहुंच गया, जो ‘मॉडरेट’ श्रेणी में है। हालांकि, जलभराव से स्कूलों और ऑफिसों में देरी से पहुंचने वाले लोग परेशान हुए। दिल्ली सरकार ने जल निकासी की व्यवस्था तेज करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को बिजली के उपकरणों से दूर रहने और बाढ़ प्रभावित इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, क्योंकि रबी की फसलें बोने का समय आ गया है। लेकिन शहरीकरण के कारण जल निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक जल्दी हो गई है, जो शीत ऋतु की पूर्वसूचना दे रही है।
इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश से गिरा तापमान, गर्मी से मिली राहत