Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Encounter: 2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश ढेर, बाल-बाल बचे ASP अनुज चौधरी, जैकेट को छूकर निकली गोली

Encounter: 2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश ढेर, बाल-बाल बचे ASP अनुज चौधरी, जैकेट को छूकर निकली गोली

Share :

ASP Anuj Chaudhary

Share :

फिरोजाबाद, 6 अक्टूबर 2025। Encounter:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 30 सितंबर को हुई दो करोड़ रुपये की कैश वैन लूट की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था। पुलिस ने मात्र 24 घंटों में घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज पुलिस की हिरासत से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें- संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का ट्रांसफर, ‘पहलवान’ अफसर को मिली इस जिले की जिम्मेदारी

रविवार देर शाम मक्खनपुर क्षेत्र में उसका पुलिस से आमना-सामना हुआ, जहां एनकाउंटर में नरेश मारा गया। इस गोलीबारी में एसपी (ग्रामीण) अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए, जबकि थाना रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं।

कैश वैन पर बदमाशों का हमला

30 सितंबर की सुबह थाना मक्खनपुर क्षेत्र के ग्राम घुनपई के पास जीके कंपनी की कैश वैन (नंबर GJ 18 EB 9724) पर दो चारपहिया वाहनों में सवार लुटेरों ने हमला बोला। कानपुर से आगरा जा रही इस वैन को रोका गया, ड्राइवर पर असलहों की बट से प्रहार कर उसके हाथ-पैर बांध दिए गए। बदमाश करीब दो करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए, जिससे जिले में हड़कंप मच गया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि नरेश दुर्दांत अपराधी था, जिसके पास 9 मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस ने गिरफ्तारियों के दौरान नरेश से पूछताछ की, जहां उसने लूट के 20 लाख रुपये अलीगढ़ और घटनास्थल के पास छिपाने की बात कबूली। तीसरे दौर की पूछताछ के लिए नरेश को घटनास्थल ले जाया गया, लेकिन वहां चकमा देकर फरार हो गया। डीआईजी शैलेश पांडे ने उसके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

एसपी अनुज चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। देर शाम मक्खनपुर में नरेश ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नरेश को लगी, जबकि उसकी गोली दुबे को चोटिल कर गई। एक गोली चौधरी की जैकेट में धंस गई। घायल नरेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुबे का इलाज जारी है।

लूट के खुलासे में पुलिस ने एक करोड़ से अधिक नकदी, लूट के पैसों से खरीदे गए आईफोन, मोटरसाइकिल की रसीदें और अवैध असलहे बरामद किए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी की बहादुरी की सराहना की। यह घटना अपराधियों के लिए चेतावनी है कि कानून का साया हर जगह है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- IPS Transfer: यूपी में IPS अधिकारियों का तबादला, 16 IPS और 10 जिलों के SP बदले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us