मेरठ, 5 अक्टूबर 2025। I love Mohammed: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की एक खतरनाक साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर भीड़ जुटाकर अशांति फैलाने की योजना रचने वाले चार युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए’I love Mohammed’ विवाद पर सीएम योगी की कड़ी चेतावनी
सरूरपुर थाने की पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक इंस्टाग्राम रील और ऑडियो का पीछा कर इस साजिश का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवकों ने खिवाई कस्बे में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी और हिंसा भड़काने के लिए यह सामग्री फैलाई थी। रील में लोगों को उकसाने वाले पोस्टर और संदेश थे, जिनका मकसद धार्मिक माहौल खराब कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना था।
इंस्पेक्टर सरूरपुर ने बताया कि जुमे के दिन क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर शांति सुनिश्चित की गई। सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने पर वायरल कंटेंट का सोर्स ट्रेस हो गया, जो खिवाई के ही स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया था। शनिवार को विशेष टीम ने छापेमारी कर फैज उर्फ गय्यूर, नफीस, आबिद और मोहम्मद लुकमान को दबोच लिया। सभी आरोपी खिवाई कस्बा निवासी हैं। उनके पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनसे भड़काऊ पोस्ट शेयर किए गए थे।
प्रारंभिक पूछताछ में साफ हो गया कि उनका इरादा भीड़ इकट्ठा कर बवाल मचाने का था। मेरठ पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है कि सोशल मीडिया पर वैमनस्य फैलाने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध पोस्ट या मैसेज की सूचना तुरंत दें। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनी रही और संभावित खतरे को टाल दिया गया। मेरठ एसएसपी ने कहा कि ऐसी साजिशों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सतर्कता बरतने की याद दिलाती है।