Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Murti Visarjan Hadasa: आगरा में 5 की मौत, 7 लापता, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन पर सवाल

Murti Visarjan Hadasa: आगरा में 5 की मौत, 7 लापता, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन पर सवाल

Share :

Murti Visarjan Hadasa

Share :

आगरा, 3 अक्टूबर 2025। Murti Visarjan Hadasa: आगरा के खेरागढ़ तहसील के डूंगरवाला गांव के पास उटंगन नदी में गुरुवार दोपहर देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कुशियापुर गांव के 13 युवक और किशोर पानी में डूब गए, जिसमें से एक को जीवित बचाया गया। शुक्रवार को दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। एसडीआरएफ के अलावा एनडीआरएफ और 50 पैरा ब्रिगेड की टीमें स्कूबा डाइवर्स के साथ जुटीं। दोपहर तक दो और शव बरामद हो गए, जिससे मृतकों की संख्या पांच पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें- Delhi Ashram Scandal: कभी आगरा, तो कभी मथुरा-वृंदावन, फरारी के 40 दिनों में चैतन्यानंद ने बदले 13 होटल

लापता सात लोगों की तलाश जारी है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार सुबह ऊंटगिर और कागारौल चौराहों पर जाम लगाकर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान डूंगरवाला से खेरागढ़ जा रहे एसडीएम संदीप यादव की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। दोपहर में ग्रामीणों ने फिर डूंगरवाला के पास जाम लगाया। खेरागढ़ में भाजपा की होर्डिंग पर सांसद राजकुमार चाहर और जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां के फोटो पर कालिख पोतकर विरोध जताया।

Murti Visarjan Hadasa

मौके पर पहुंचे सांसद को ग्रामीणों ने घेर लिया और नारेबाजी की। एसीपी इमरान अहमद के समझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। हादसे के बाद से लापता लोगों के परिजन नदी किनारे डेरा डाले तलाश में जुटे हैं।शुक्रवार तड़के चार बजे शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में सुबह 10:55 बजे 21 वर्षीय भगवती और 12:15 बजे 16 वर्षीय अभिषेक उर्फ भोला के शव बरामद हुए। दोनों शव करीब 25 फीट गहराई से रेत-मिट्टी में दबे मिले। दोपहर 2:30 बजे 50 पैरा ब्रिगेड की टीम गोताखोरों के साथ पहुंची।

Murti Visarjan Hadasa

देर शाम तक सभी टीमें 40 फीट गहरे चेक डैम में तलाश करती रहीं, लेकिन लापता सात लोग नहीं मिले। आशंका है कि वे गहराई में फंसे हो सकते हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके का जायजा लिया।जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा, “देश के हर संसाधन का इस्तेमाल कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है। एक युवक सुरक्षित है, पांच शव बरामद हो चुके हैं। सात की तलाश जारी है।” गुरुवार रात विष्णु को बचाया गया था, जबकि ओमपाल, गगन और मनोज के शव पहले ही मिल चुके थे। प्रशासन ने चेक डैम की गहराई को हादसे का मुख्य कारण बताया है।

इसे भी पढ़ें- Communal Tension In UP: ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद, कानपुर से आगरा तक सांप्रदायिक तनाव, पुलिस अलर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us