Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Gayatri Prajapati Attack: गायत्री प्रजापति पर जेल में हमला, सिर पर लगी चोट, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

Gayatri Prajapati Attack: गायत्री प्रजापति पर जेल में हमला, सिर पर लगी चोट, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

Share :

Gayatri Prajapati Attack

Share :

  लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025। Gayatri Prajapati Attack : समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जिला जेल में मंगलवार शाम को हमला होने की खबर ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। जेल अस्पताल में भर्ती प्रजापति की सफाई ड्यूटी पर तैनात एक कैदी से कहासुनी हो गई, जो धक्का-मुक्की और फिर हमले में बदल गई।

इसे भी पढ़ें- UP Politics: 23 महीने बाद जेल से बाहर आये आजम, अल्पसंख्यक सियासत में शुरू हुई हलचल, क्या बदलेगा समीकरण?

कैदी ने कथित तौर पर अलमारी की स्लाइडिंग रॉड से प्रजापति के सिर और हाथ पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनके सिर में 5-10 टांके लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।जेल प्रशासन की सफाई: हमला नहीं, झगड़ाडीजी जेल पीसी मीणा ने दावा किया कि यह कोई सुनियोजित हमला नहीं, बल्कि मामूली झगड़ा था।

Gayatri Prajapati Attack

उनके अनुसार, मंगलवार शाम 6 बजे जेल अस्पताल में प्रजापति ने कैदी (चपरासी) को पानी लाने में देरी पर अपशब्द कहे, जिसके बाद विवाद बढ़ा। कैदी ने गुस्से में रॉड से प्रजापति पर वार किया, जिससे सतही चोटें आईं। प्रशासन ने तत्काल प्राथमिक उपचार कराया और कहा कि प्रजापति पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाना पड़ा। डीजी जेल ने बताया कि हमलावर कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

सपा की प्रतिक्रिया और परिवार की चिंताघटना की खबर मिलते ही प्रजापति की पत्नी, सपा विधायक महाराजी प्रजापति, और उनकी बेटियां केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। परिवार ने इसे साजिश करार देते हुए जेल में सुरक्षा पर सवाल उठाए। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस घटना को गंभीर बताया और उचित चिकित्सा व जांच की मांग की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की, कहा कि यूपी में कोई सुरक्षित नहीं।

प्रजापति 2017 से चित्रकूट गैंगरेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और खनन घोटाले में भी उनका नाम है। सपा के प्रभावशाली नेता रहे प्रजापति का राजनीतिक करियर इस सजा के बाद ठप हो गया।

इसे भी पढ़ें- जेल से बाहर आए आजम खान, बसपा में जाने की अटकलों पर दिया ये जवाब, समर्थक बोले-धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us