Home » देश » Delhi Ashram Scandal: चैतन्यानंद सरस्वती के फोन से एयर होस्टेस की फोटोज और चैट्स बरामद, पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग

Delhi Ashram Scandal: चैतन्यानंद सरस्वती के फोन से एयर होस्टेस की फोटोज और चैट्स बरामद, पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग

Share :

Delhi Ashram Scandal

Share :

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2025। Delhi Ashram Scandal:  दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) में छात्राओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी के मोबाइल फोन से पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। आगरा के एक होटल से गिरफ्तार इस बाबा के फोन में कई एयरहोस्टेस के साथ सेल्फी फोटोज, लड़कियों के मोबाइल डीपी के स्क्रीनशॉट्स और आपत्तिजनक चैट्स बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा। वह लगातार झूठ बोल रहा है और अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं जता रहा। डीसीपी दक्षिण पश्चिम जिले ने बताया कि चैतन्यानंद ने एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवाकर फोन में सेव की हुई थीं। इसके अलावा, उसके फोन से कई लड़कियों के साथ चैट्स मिले हैं, जिनमें वह उन्हें झांसे देकर बरगलाने और प्रलोभन देने की कोशिश करता दिख रहा है।

ये चैट्स यौन शोषण के इरादों को उजागर करती हैं। पुलिस ने उसके तीन फोन और एक आईपैड जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच चल रही है। सख्ती से पूछताछ और सबूत दिखाने पर भी वह गोलमोल जवाब देता है, अन्यथा चुप्पी साध लेता है। पुलिस ने चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर उसका आमना-सामना कराया जा रहा है। इन महिलाओं पर छात्राओं को फंसाने में सहयोग का आरोप है। जांच में पता चला कि बाबा ने गर्ल्स हॉस्टल में सीक्रेट कैमरे लगवाए थे और रात में छात्राओं को बुलाकर शोषण करता था।

एफआईआर में 17 से अधिक छात्राओं ने शिकायत की है, जिनमें ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप वाली लड़कियां शामिल हैं। यह मामला एयर फोर्स अधिकारी के ईमेल से खुला, जिसमें पूर्व छात्रा की शिकायत का जिक्र था। चैतन्यानंद पर पहले भी 2009 और 2016 में छेड़छाड़ व धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके नाम पर 18 बैंक खाते और 28 एफडी की पहचान की, जिनमें 18 करोड़ रुपये हैं।

कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। यह कांड न केवल आश्रम की संपत्ति पर कब्जे की साजिश उजागर करता है, बल्कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की गहराई दिखाता है। पुलिस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने पर जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us