Home » ताजा खबरें » Bareilly Riots: नदीम सहित 22 गिरफ्तार, मौलाना के करीबी का होटल और दो बरात घर सील

Bareilly Riots: नदीम सहित 22 गिरफ्तार, मौलाना के करीबी का होटल और दो बरात घर सील

Share :

Bareilly Riots

Share :

बरेली, 29 सितंबर 2025। Bareilly Riots:  उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को पुलिस ने इत्तिहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता नदीम सहित 22 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। नदीम को शाहजहांपुर जिले के कटरा क्षेत्र से देर रात हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, 16 आरोपी उपद्रव में शामिल थे, जबकि 6 पर मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने का आरोप है। इसके साथ ही, बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने मौलाना के करीबी मोहम्मद आरिफ के एक होटल और दो बरात घरों को सील कर दिया।

इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: 24 घंटे में योगी का तीसरा अल्टीमेटम, बोले- दंगाइयों को जहन्नुम की सैर और गजवा-ए-हिंद पर नरक का टिकट कटेगा

एसपी सिटी मानुष परीक ने बताया कि उपद्रव के आरोपियों में 13 कोतवाली और दो बारादरी थाना क्षेत्र से हैं। शनिवार को मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी के बाद भूड़ कब्रिस्तान के पास भीड़ को भड़काने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में प्रेमनगर थाने में नया मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी 34 आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि 26 संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Bareilly Riots

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए। कोतवाली, बारादरी, किला, कैंट और प्रेमनगर थानों में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें 125 लोगों को नामजद और तीन हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया। बारादरी पुलिस ने श्यामगंज चौराहे के पास पुलिस पर तेजाब से हमला करने वाले मोईन उर्फ चोटीकटवा और फैजुल को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने आपत्तिजनक नारे लगाकर पुलिस पर जानलेवा हमला किया था।

कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज और आजमनगर में पुलिस पर हमले के आरोप में मलूकपुर निवासी अदनान रजा, फरहान रजा, अहमद रजा, साहूकारा के तकीम, बाकरगंज के जुबैर, सईद अहमद, गुलामनगर के साहिल, हजियापुर के कोहिनूर, कांकर टोला के अदनान, कटी कुइयां के अफरोज, सेमलखेड़ा के अरहान, कुमार टॉकीज के सलमान और महेशपुरा के रेहान को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, मौलाना की गिरफ्तारी के बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अजहरी चौक के आसिफ, नरकुलागंज के इमरान, मुनीर, इम्त्याज, लल्ला मार्केट के फिरोज और बानखाना के अनवर हुसैन को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सात थाना क्षेत्रों के पांच पार्षदों सहित 77 लोग उपद्रव में शामिल थे। एक पार्षद को गिरफ्तार किया जा चुका है और चार अन्य पार्षदों सहित 76 लोगों की भूमिका की जांच चल रही है। दूसरी ओर, बीडीए ने पीलीभीत बाईपास रोड पर मोहम्मद आरिफ के फहम लॉन, फ्लोरा गार्डन बरातघर और होटल स्काई लार्क को सील कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि इन स्थानों पर मानचित्र की शर्तों के उल्लंघन में अतिरिक्त निर्माण किया गया था। आरोपियों ने मीडिया के सामने माफी मांगते हुए कहा कि वे बहकावे में आ गए थे और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार, 40 हिरासत में, 2000 पर FIR, पुलिस का कड़ा एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us