इस्लामाबाद, 27 सितंबर 2025। पाकिस्तान ने दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 को पूरी तरह बॉयकॉट करने का बड़ा फैसला लिया है। यह चैंपियनशिप 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी। पाकिस्तान की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (NCPC) ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि पाक सरकार की सलाह और सुरक्षा चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है।
इस फैसले ने खेल जगत में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट फाइनल 28 सितंबर को होने वाला है। NCPC के सेक्रेटरी जनरल इमरान जमील शमी ने बताया कि पहले पाकिस्तान के स्टार पैरा-एथलीट हैदर अली को एफ37 इवेंट में भाग लेने के लिए भेजने की योजना थी। हैदर ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में शॉट पुट में स्वर्ण और 2024 पेरिस पैरालंपिक्स में डिसकस थ्रो में कांस्य पदक जीता था।
हालांकि, सुरक्षा कारणों और भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों के चलते उनकी भागीदारी रद्द कर दी गई। शमी ने कहा, “हमारे एथलीटों, कोच और मैनेजमेंट की सुरक्षा सर्वोपरि है। सरकार ने सलाह दी कि मौजूदा हालात में भारत यात्रा उचित नहीं है।”पाकिस्तान का यह कदम एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में आया है। शमी ने यह भी उल्लेख किया कि हैदर और उनके कोच भारत जाने में सहज नहीं थे। इस बॉयकॉट से खेल जगत में दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर उजागर हुआ है।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर गिराए 8 बम, 30 की मौत