नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025। BMW Accident: धौला कुआं में हुए चर्चित BMW हादसे के मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर ने अदालत में दावा किया कि उनकी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर नहीं मारी थी। कौर ने अपने वकील के माध्यम से पटियाला हाउस कोर्ट में कहा कि उन्होंने हादसे के मात्र 24 मिनट के भीतर घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। यह हादसा वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी नवजोत और उनकी पत्नी से जुड़ा है, जिसमें अधिकारी नवजोत की मौत हो गई और उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। कौर की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: सिर-चेहरे पर गंभीर चोटें, हाथ-पैर टूटे, कैब ड्राइवर के खुलासे से केस में आया नया मोड़
38 वर्षीय कौर पर आरोप है कि वे उस BMW कार को चला रही थीं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उनके वकील ने FIR का हवाला देते हुए दावा किया कि CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर नहीं मारी। बल्कि, अचानक कार के सामने कुछ आया, जिससे वह फुटपाथ से टकराकर पलट गई। इसके बाद मोटरसाइकिल और एक बस कार से टकराए।
वकील ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि कौर ने तुरंत घायलों को नॉर्थ दिल्ली के जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल पहुंचाया, जिसमें मात्र 23-24 मिनट ही लगा। उन्होंने कौर के इस कदम को मानवीय और जिम्मेदाराना बताया। वहीं, अभियोजन पक्ष ने कौर की मंशा पर सवाल उठाए। उनके वकील ने दलील दी कि कौर का उद्देश्य घायलों को बचाना नहीं, बल्कि खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाना था। शिकायतकर्ता, जो मृतक अधिकारी की पत्नी हैं, ने बयान दिया कि उनकी मांग नजदीकी अस्पताल ले जाने की थी, लेकिन कौर ने ऐसा नहीं किया।
अभियोजन ने इसे कौर की लापरवाही का सबूत बताया। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं। कौर को 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह मामला दिल्ली में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसों पर बहस को फिर से तेज कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है, जहां लोग कौर के दावों और अभियोजन की दलीलों पर सवाल उठा रहे हैं। कोर्ट का अंतिम फैसला इस मामले में निर्णायक होगा, जो न केवल कौर के भविष्य को प्रभावित करेगा, बल्कि सड़क हादसों से जुड़े कानूनी मापदंडों पर भी असर डालेगा।
इसे भी पढ़ें- Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने मचाया कोहराम, दो पैदल यात्रियों को कुचला, एक की मौत