Home » खेल » Asia Cup 2025: फखर जमान को आउट कर हार्दिक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ बने अनोखे ‘नो विकेटलेस’ हीरो

Asia Cup 2025: फखर जमान को आउट कर हार्दिक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ बने अनोखे ‘नो विकेटलेस’ हीरो

Share :

Asia Cup 2025

Share :

दुबई, 21 सितंबर 2025। Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा की तरह रोमांचक रहा। लेकिन इस बार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान को तीसरे ओवर में आउट करते ही पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया। वह पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने इस धुर-विरोधी टीम के खिलाफ आठ मैचों में कभी विकेटलेस ओवर नहीं डाला।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल की उप-कप्तानी पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, अक्षर पटेल को बताया हकदार

कुल 15 विकेट लेने वाले पांड्या ने अब इस फिक्स्चर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए असाधारण उपलब्धि है। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की पारी की शुरुआत आक्रामक रही। फखर जमान ने पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके जड़े, जबकि हार्दिक के पहले ओवर में भी एक बाउंड्री मारकर उन्होंने अपनी फॉर्म दिखाई। लेकिन अगली गेंद पर पांड्या ने अपनी चतुराई दिखाई।

Asia Cup 2025

उन्होंने ऑफ-कटर फेंकी, जो फखर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गई। सैमसन ने लो कैच लपका, जो काफी विवादास्पद रहा। ऑन-फील्ड अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने कई एंगल्स देखने के बाद फैसला भारत के हक में दिया। फखर 9 गेंदों पर 15 रन (तीन चौके) बनाकर लौटे, लेकिन वह खुद फैसले से नाराज नजर आए। यह आउट न सिर्फ पाकिस्तान की पारी का पहला झटका था, बल्कि पांड्या के करियर का मील का पत्थर। ग्रुप स्टेज के पिछले मुकाबले में भी उन्होंने पहली ही गेंद पर सैम अयूब को आउट किया था।

अब पाकिस्तान के खिलाफ उनके नाम आठ मैचों में 15 विकेट हैं, औसत 12.5 और इकोनॉमी 7.8। सबसे खास बात, कोई विकेटलेस इनिंग नहीं! इससे पहले कोई गेंदबाज इस रिवालरी में इतना निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने कहा, “जब सबूत स्पष्ट न हो, तो बल्लेबाज को फायदा मिलना चाहिए।” वहीं, वकार यूनिस ने भी कैच पर सवाल उठाए, “मुझे लगता है गेंद बाउंस हुई थी।” पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘चीटिंग’ का आरोप लगाया, लेकिन रीप्लेज ने साबित किया कि सैमसन की उंगलियां गेंद के नीचे थीं।

पांड्या की यह उपलब्धि भारत-पाकिस्तान रिवालरी को नई ऊंचाई देती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने फखर को ही आउट कर इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस मैच में भारत की बॉलिंग यूनिट मजबूत दिखी, जिसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों ने भी अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने शुरुआती रन बनाए, लेकिन हार्दिक का यह विकेट ने मैच का रुख बदल दिया।

भारत अब सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूत है। पांड्या ने मैच के बाद कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा स्पेशल होता है। मैं बस टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।” यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी स्किल्स को दर्शाता है, बल्कि दबाव में परफॉर्म करने की कला भी। क्रिकेट प्रेमी इस अनोखे ‘नो विकेटलेस’ फीट को लंबे समय तक याद रखेंगे। क्या यह सीरीज का टर्निंग पॉइंट बनेगा? आने वाले मुकाबले बताएंगे।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कुलदीप-वरुण की जोड़ी बनेगी भारत की तुरुप का इक्का, जानें कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us