Home » मनोरंजन » Jolly LLB 3 X Review: अक्षय-अरशद की जोड़ी ने फिर लूटी वाहवाही, दर्शकों ने कहा- ‘मस्ट वॉच है फिल्म’

Jolly LLB 3 X Review: अक्षय-अरशद की जोड़ी ने फिर लूटी वाहवाही, दर्शकों ने कहा- ‘मस्ट वॉच है फिल्म’

Share :

Jolly LLB 3 X Review

Share :

मुंबई, 19 सितंबर 2025। Jolly LLB 3 X Review: बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित कोर्ट रूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हास्य, ड्रामा और सामाजिक संदेश का मिश्रण कैसे दर्शकों को बांधे रखता है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों ने इसे ‘मस्ट वॉच’ करार दिया है, खासकर इसके मजेदार डायलॉग्स, शानदार अभिनय और कोर्ट रूम सीन की तारीफ हो रही है।

इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक

‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार वकील की भूमिका में हैं, जबकि अरशद वारसी अपने किरदार जगदीश त्यागी उर्फ जॉली के साथ फिर से वकील बनकर हंसी और इमोशंस का तड़का लगाते हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के वकील की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए हास्य और संवेदनशीलता के साथ न्याय की लड़ाई लड़ता है। सौरभ शुक्ला जज साहब के रूप में फिर से अपनी छाप छोड़ते हैं, जबकि हुमा कुरैशी और अमृता राव की मौजूदगी कहानी को और रोचक बनाती है। X पर एक यूजर ने लिखा, “अक्षय और अरशद की केमिस्ट्री गजब की है।

Jolly LLB 3 X Review

कोर्ट सीन में हंसी और इमोशन का बैलेंस कमाल का है।”फिल्म की ताकत इसके तीखे सामाजिक कमेंट्री और हल्के-फुल्के हास्य में है। यह भ्रष्टाचार, कानूनी प्रणाली की खामियों और आम आदमी की जद्दोजहद को उजागर करती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। X पर एक दर्शक ने टिप्पणी की, “जॉली एलएलबी 3 मनोरंजन के साथ-साथ समाज को आईना दिखाती है। सुभाष कपूर ने फिर कमाल कर दिया।”

फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी कहानी को और प्रभावी बनाता है। कुछ यूजर्स ने इसे फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे मजबूत कड़ी बताया।हालांकि, कुछ दर्शकों ने फिल्म की लंबाई पर सवाल उठाए, लेकिन कुल मिलाकर रिव्यूज पॉजिटिव हैं। सिनेमाघरों में पहले दिन की भीड़ और X पर ट्रेंड कर रहे #JollyLLB3 हैशटैग से साफ है कि फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया है। पहले वीकेंड की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहने की उम्मीद है। यह फिल्म न केवल जॉली फैंस के लिए, बल्कि हर उस दर्शक के लिए है जो मनोरंजन के साथ सार्थक सिनेमा चाहता है।

इसे भी पढ़ें- Godara-Goldi Gang: गोदारा-गोल्डी गैंग का विस्तार, 300+ बदमाशों का नेटवर्क, वेस्ट यूपी में वर्चस्व के लिए Gen Z गुर्गे सक्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us