Home » क्राइम » दिल्ली में बदमाशों की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, वर्दी फाड़ी

दिल्ली में बदमाशों की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, वर्दी फाड़ी

Share :

Delhi Police

Share :

नई दिल्ली,18 सितंबर 2025। दिल्ली की राजधानी में कानून-व्यवस्था की पोल खोलने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां फतेहपुर बेरी इलाके में एक घोषित बदमाश और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार शाम को चंदन होला गांव में कोर्ट के गैर-जमानती वारंट को तामील करने और आरोपी आजम को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को बदमाशों ने घेर लिया।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड, फर्जी क्रिप्टो स्कीम से लूटे लाखों 

उन्होंने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया, उनकी वर्दी फाड़ दी और लाठियों व पत्थरों से जमकर पिटाई की। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी के अनुसार, फतेहपुर बेरी थाने की टीम वारंट लेकर आजम के घर पहुंची। जैसे ही उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, आजम ने अपने 4-5 रिश्तेदारों को बुला लिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घर के अंदर घेर लिया और दरवाजे-पटखनी बंद कर बंधक बना दिया।

हमलावरों ने चिल्लाते हुए कहा, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की?” फिर लाठियों, डंडों और पत्थरों से हमला शुरू हो गया। एक पुलिसकर्मी की वर्दी पूरी तरह फट गई, जबकि दूसरे के सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा। पिटाई के दौरान आरोपी आजम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाश पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं और आसपास के लोग तमाशबीन बने हुए हैं।घायल पुलिसकर्मियों ने अस्पताल से ही बयान दर्ज कराए, जिसमें उन्होंने हमलावरों पर गंभीर आरोप लगाए।

फतेहपुर बेरी पुलिस ने IPC की धारा 147 (दंगा), 323 (मारपीट), 353 (सरकारी कार्य में बाधा) 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी साउथ वेस्ट ने बताया कि भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपी आजम के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें चोरी, मारपीट और अवैध हथियार शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद होने का प्रमाण है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जनता में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं रहेंगे? दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग को झकझोर दिया है, बल्कि पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं, तो कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सकती है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और जांच तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें- CM Rekha Gupta: अब Z+ की सुरक्षा में रहेंगी सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली पुलिस की बढ़ी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us