Home » ताजा खबरें » उत्तराखंड » Cloud Burst: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही, दुकानें बहीं, टपकेश्वर मंदिर डूबा

Cloud Burst: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही, दुकानें बहीं, टपकेश्वर मंदिर डूबा

Share :

Cloud Burst

Share :

देहरादून, 16 सितंबर 2025। Cloud Burst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में सोमवार रात को अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई। भारी वर्षा के कारण तमसा नदी उफान पर आ गई, जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। कई दुकानें और होटल पानी के तेज बहाव में बह गईं, जबकि ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, और राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।सहस्त्रधारा क्षेत्र में रात करीब 11:30 बजे बादल फटने की घटना घटी। कुछ ही घंटों में भारी मात्रा में वर्षा होने से तमसा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर को पार कर गया।

इसे भी पढ़ें- Cloud Burst: कुल्लू में बादल फटने से तबाही, पुल और दुकानें बहीं, राहत कार्य तेज

नदी का पानी तेजी से बहते हुए आसपास के बाजारों और आवासीय इलाकों में घुस गया। मुख्य बाजार में स्थित कई दुकानें और दो छोटे होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मलबा और पानी का बहाव इतना जोरदार था कि दुकानों में रखा सामान बह गया, जबकि कुछ वाहन भी पानी में बहने की खबरें हैं। स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने बताया, “रात को अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। हमने कभी इतनी तेज बाढ़ नहीं देखी। दुकानें मलबे में दब गईं।

Cloud Burst

“टपकेश्वर महादेव मंदिर, जो देहरादून का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, इस आपदा का सबसे ज्यादा शिकार हुआ। सुबह करीब 5 बजे नदी का पानी मंदिर परिसर में घुस गया। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने कहा, “पानी हनुमान प्रतिमा तक पहुंच गया, लेकिन शिवलिंग सुरक्षित है। मंदिर का अधिकांश हिस्सा मलबे से ढक गया।” एएनआई द्वारा जारी वीडियो में मंदिर का परिसर पानी से भरा नजर आ रहा है, जहां भक्तों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है। मंदिर गुफा में पानी भरने से पूजा-अर्चना प्रभावित हो गई।

इस घटना के कारण सहस्त्रधारा से मालदेवता क्षेत्र का संपर्क कट गया। मालदेवता में 100 मीटर लंबी सड़क पानी के बहाव में धुल गई। आईटी पार्क के पास भी मलबा जमा हो गया, जिससे राहत टीमों को पहुंचने में देरी हुई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से शुरुआती घंटों में मुश्किल हुई। एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। दो लोगों के लापता होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर स्थिति पर नजर रखने की बात कही।

उन्होंने कहा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी वर्षा से कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस राहत कार्य में जुटी हैं। मैं अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं।” सीएम ने मालदेवता का निरीक्षण भी किया। मौसम विभाग ने देहरादून सहित चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राहत कार्य जारी हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को सहायता की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- Cloud Burst: हिमालय में बादल फटने की तबाही, मंडी, धराली से कठुआ-किश्तवाड़ तक प्राकृतिक आपदा का कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us