Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » ABVP Protest: लखनऊ में ओपी राजभर के खिलाफ ABVP का उग्र प्रदर्शन, पत्थरबाजी और पुतला दहन, अखिलेश बोले…

ABVP Protest: लखनऊ में ओपी राजभर के खिलाफ ABVP का उग्र प्रदर्शन, पत्थरबाजी और पुतला दहन, अखिलेश बोले…

Share :

ABVPProtest

Share :

लखनऊ, 4 सितंबर 2025। ABVP Protest: लखनऊ में मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सरकारी आवास के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। यह विरोध बाराबंकी के श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में हुए पुलिस लाठीचार्ज और मंत्री राजभर के कथित विवादित बयान के खिलाफ था। ABVP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजभर ने संगठन के घायल छात्रों को “गुंडा” कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई और लाठीचार्ज का समर्थन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर पुतला फूंका, नारेबाजी की और पत्थरबाजी का आरोप लगा।

इसे भी पढ़ें-Iqra Hassan Birthday: सपा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन पर अखिलेश ने दिया सौ रुपए का शगुन 

प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार को SRMU में हुई, जहां ABVP और अन्य छात्रों ने बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की मान्यता के चल रहे LLB कोर्स, अवैध फीस वसूली, और छात्रों के निष्कासन के खिलाफ आंदोलन किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 24 से अधिक छात्र घायल हुए, कुछ की हालत गंभीर थी। राजभर के बयान, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि “ABVP के गुंडों पर सही लाठियां बरसीं,” ने कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ा दिया।

ABVPProtest

मंगलवार रात करीब 9 बजे ABVP कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित राजभर के आवास पर पहुंचे। उन्होंने “ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद” के नारे लगाए, पुतला जलाया और कुछ ने आवास के गेट पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे धक्का-मुक्की और तनाव की स्थिति पैदा हुई। SBSP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने प्रदर्शन की निंदा करते हुए इसे “गुंडागर्दी” करार दिया और आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और महिला आरक्षियों से दुर्व्यवहार किया।

ABVPProtest

ABVP ने राजभर से सार्वजनिक माफी और इस्तीफे की मांग की है, साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति की बर्खास्तगी और निष्कासित छात्रों की बहाली की मांग भी उठाई। संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा। दूसरी ओर, SBSP ने प्रशासन से उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने प्रदेश में छात्र राजनीति को और गरमा दिया है।

सपा मुखिया ने राजभर पर साधा निशाना

लखनऊ में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सरकारी आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदर्शन और कथित पत्थरबाजी की घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी सरकार में सबके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए हैं और चेहरा पीला पड़ गया है।”

ABVPProtest

अखिलेश ने राजभर पर निशाना साधते हुए उनकी खामोशी और सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। यह विवाद श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में पुलिस लाठीचार्ज से शुरू हुआ, जहां ABVP कार्यकर्ताओं ने अवैध फीस वसूली और बिना मान्यता के LLB कोर्स के खिलाफ प्रदर्शन किया था। लाठीचार्ज में 24 से अधिक छात्र घायल हुए। राजभर के कथित बयान, जिसमें उन्होंने ABVP कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहा, ने आग में घी डाल दिया। इसके बाद मंगलवार रात ABVP कार्यकर्ताओं ने राजभर के हजरतगंज स्थित आवास पर पुतला जलाया और नारेबाजी की।

पुलिस के हस्तक्षेप से तनाव बढ़ा, और कथित तौर पर पत्थरबाजी भी हुई। अखिलेश ने इस घटना को बीजेपी सरकार की विफलता का प्रतीक बताया और कहा कि जनता का गुस्सा अब सड़कों पर उतर रहा है। उन्होंने राजभर से माफी और सरकार से घायल छात्रों के लिए मुआवजे की मांग की। दूसरी ओर, राजभर की पार्टी SBSP ने इसे “गुंडागर्दी” करार देकर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना उत्तर प्रदेश की सियासत में नया मोड़ ला सकती है।

इसे भी पढ़ें-  अखिलेश यादव का BJP पर हमला, ‘अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us