Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » अखिलेश यादव का BJP पर हमला, ‘अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे’

 अखिलेश यादव का BJP पर हमला, ‘अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे’

Share :

Akhilesh Yadav

Share :

पटना, 31 अगस्त 2025। बिहार में INDIA गठबंधन की तिकड़ी की गूंजसमाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराया गया, वही अब बिहार के मगध क्षेत्र में भी BJP को सत्ता से बाहर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव बनाम चुनाव आयोग, तीन DM के जवाब से गरमाया मतदाता सूची विवाद

अखिलेश ने यह बयान बिहार के आरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के दौरान दिया। यह तिकड़ी INDIA गठबंधन की मजबूती का प्रतीक बन रही है।अखिलेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लोगों का डीएनए 40,000 वर्षों से एक है।

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “हम सामाजिक न्याय की 5,000 साल पुरानी लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन अब हमें पता चला कि यह 40,000 साल पुरानी है। अब हमें और मेहनत करनी होगी।” उन्होंने BJP पर बिहार में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ करार दिया।अखिलेश ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की और कहा कि उनकी नौकरी देने की नीति से बिहार के युवाओं का पलायन रुकेगा।

उन्होंने कहा, “तेजस्वी को जीतने दें, फिर BJP को बिहार से पलायन करना पड़ेगा।” उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, आरोप लगाया कि यह सरकार विपक्ष को डराने की कोशिश करती है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ से डर रही है।’वोटर अधिकार यात्रा’ में अखिलेश, राहुल और तेजस्वी की जोड़ी ने बिहार की जनता में जोश भरा। यह गठबंधन 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में BJP को चुनौती देने की तैयारी में है।

अखिलेश ने वादा किया कि INDIA गठबंधन वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को रोकने के लिए सतर्क रहेगा। इस तिकड़ी की एकजुटता ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।

इसे भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह बने अखिलेश यादव की ढाल, BJP के नैरेटिव को दे रहे चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us