गोरखपुर, 28 अगस्त 2025। Private Bank Scam: गोरखपुर में एक निजी बैंक में हुए बड़े घोटाले ने निवेशकों में हड़कंप मचा दिया है। इंडसइंड बैंक की गोला बाजार शाखा में समूह लोन घोटाले में जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों रुपये का गबन किया और फरार हो गए। इस मामले में बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार सहित कई कर्मचारी और लाभार्थी शामिल हैं।
पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन मुख्य आरोपी बृजेश कुमार और अन्य जालसाज अभी भी फरार हैं। जांच में पता चला कि जालसाजों ने महिलाओं के पतियों को फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्रों के जरिए मृत दिखाकर लोन माफ करवाया और राशि हड़प ली। कुल 8.85 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ है, लेकिन निवेशकों का दावा है कि नुकसान इससे कहीं अधिक है।
नाराज निवेशकों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया और जालसाजों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने फरार आरोपियों मालती, रोजी, रेखा, गौतम कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल सिंह, अरुण कुमार, संगम गौड़, और शबनम खातून की तलाश तेज कर दी है। गोला पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घोटाले ने निजी बैंकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है। स्थानीय लोग अब सख्त कार्रवाई और अपने पैसे की वापसी की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- उज्जैन में वाहन फाइनेंस घोटाले का भंडाफोड़: नशेड़ी और मृतकों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से गाड़ियाँ फाइनेंस