Home » मनोरंजन » दिल्ली में बंटी-बबली स्टाइल ठगी, फर्जी प्रोड्यूसर बनकर परिवार से ठगे 24 लाख रुपये

दिल्ली में बंटी-बबली स्टाइल ठगी, फर्जी प्रोड्यूसर बनकर परिवार से ठगे 24 लाख रुपये

Share :

Delhi Police

Share :

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025। दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज ठगी के मामले में बॉलिवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ से प्रेरित एक दंपति को गिरफ्तार किया है। यह जोड़ा फर्जी टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनकर महत्वाकांक्षी कलाकारों को निशाना बनाता था। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साइबर थाने ने 23 अगस्त, 2025 को बेंगलुरु में छापेमारी कर 32 वर्षीय तरुण शेखर शर्मा (लखनऊ) और 29 वर्षीय आशा सिंह उर्फ भावना (दिल्ली) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 7 स्मार्टफोन, 10 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक और पासबुक के साथ-साथ सोने के आभूषण बरामद किए।

इसे भी पढ़ें- CM Rekha Gupta: अब Z+ की सुरक्षा में रहेंगी सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली पुलिस की बढ़ी जिम्मेदारी

मामला तब सामने आया जब डाबड़ी, रघु नगर की एक महिला ने शिकायत दर्ज की कि उसकी नाबालिग बेटी, जो एकता कपूर की एक्टिंग अकैडमी में डिप्लोमा कर रही थी, को स्टार प्लस और हॉटस्टार के सीरियल में रोल का लालच देकर ठगा गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी बेटी ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें नए कलाकारों के लिए टीवी सीरियल में मौके की बात थी।

उसने लिंक पर क्लिक किया और वॉट्सऐप के जरिए “पीयूष शर्मा” नामक व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने खुद को पूर्व एमटीवी स्प्लिट्सविला प्रतिभागी और डायरेक्टर बताया। उसने पीड़िता का पोर्टफोलियो मांगा और उसे मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही और सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) की कथित एचआर डायरेक्टर अनीता से संपर्क करने को कहा। विभिन्न बहानों जैसे रजिस्ट्रेशन, ऑडिशन और कॉन्ट्रैक्ट फीस के नाम पर कई महीनों में 24 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए। पैसे मिलने के बाद ठगों ने पीड़िता का नंबर ब्लॉक कर दिया।

पुलिस के अनुसार, यह दंपति देशभर में 20 से अधिक ऐसी ठगी की वारदातों से जुड़ा है। वे ललित, क्राउन प्लाजा जैसे महंगे होटलों में ठहरकर और बार-बार शहर बदलकर पुलिस से बचते थे। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि यह जोड़ा वॉट्सऐप के जरिए संगठित रैकेट चलाता था। पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य और बैंक खातों की जांच के बाद इन्हें बेंगलुरु से पकड़ा। यह मामला उजागर करता है कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग ठगी के लिए हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- एल्विश यादव के घर फायरिंग, दिल्ली पुलिस ने पकड़े दो और शूटर, हिमांशु भाऊ गैंग का कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us