लखनऊ,27 अगस्त 2025। Iqra Hassan Birthday: लखनऊ के होटल ताज में समाजवादी पार्टी (सपा) की कैराना सांसद इकरा हसन का जन्मदिन 26 अगस्त, 2025 को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क और अन्य नेताओं ने शिरकत की।
इसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम ने की प्रशंसा
इकरा के जन्मदिन का जश्न एक सरप्राइज के साथ शुरू हुआ, जब सपा सांसद प्रिया सरोज ने तुरंत केक ऑर्डर किया। यह आयोजन उस समय हुआ जब सपा नेता ‘इंडिया’ गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को विदाई देने के लिए होटल ताज में एकत्र हुए थे। जैसे ही वेटर ने टेबल पर केक रखा, सभी सांसदों ने एकसाथ इकरा को जन्मदिन की बधाई दी। डिंपल यादव ने इकरा के साथ केक काटा, जिसके बाद माहौल तालियों से गूंज उठा।
आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज… pic.twitter.com/U3vEh7k6SB— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) August 26, 2025
अखिलेश यादव ने इकरा को शगुन के रूप में 100 रुपये का नोट भेंट किया, जो उनकी परंपरा का हिस्सा है। सपा सांसद आनंद भदौरिया ने बताया कि अखिलेश हमेशा सांसदों या विधायकों के जन्मदिन पर मौजूद होने पर 100 रुपये शगुन के रूप में देते हैं।

इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इकरा ने अपने एक्स पोस्ट में अखिलेश और अन्य नेताओं के स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। 30 वर्षीय इकरा, जो 2024 में कैराना से सांसद चुनी गईं, अपने सादगी भरे अंदाज और सक्रियता के लिए जानी जाती हैं। इस आयोजन ने सपा नेताओं के बीच एकजुटता और उत्साह को दर्शाया।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में व्यापार बंधु की बैठक, अतिक्रमण, सड़क मरम्मत और यातायात सुधार पर जोर








