Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Iqra Hassan Birthday: सपा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन पर अखिलेश ने दिया सौ रुपए का शगुन

Iqra Hassan Birthday: सपा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन पर अखिलेश ने दिया सौ रुपए का शगुन

Share :

Iqra Hassan Birthday

Share :

लखनऊ,27 अगस्त 2025। Iqra Hassan Birthday: लखनऊ के होटल ताज में समाजवादी पार्टी (सपा) की कैराना सांसद इकरा हसन का जन्मदिन 26 अगस्त, 2025 को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क और अन्य नेताओं ने शिरकत की।

इसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम ने की प्रशंसा

इकरा के जन्मदिन का जश्न एक सरप्राइज के साथ शुरू हुआ, जब सपा सांसद प्रिया सरोज ने तुरंत केक ऑर्डर किया। यह आयोजन उस समय हुआ जब सपा नेता ‘इंडिया’ गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को विदाई देने के लिए होटल ताज में एकत्र हुए थे। जैसे ही वेटर ने टेबल पर केक रखा, सभी सांसदों ने एकसाथ इकरा को जन्मदिन की बधाई दी। डिंपल यादव ने इकरा के साथ केक काटा, जिसके बाद माहौल तालियों से गूंज उठा।

अखिलेश यादव ने इकरा को शगुन के रूप में 100 रुपये का नोट भेंट किया, जो उनकी परंपरा का हिस्सा है। सपा सांसद आनंद भदौरिया ने बताया कि अखिलेश हमेशा सांसदों या विधायकों के जन्मदिन पर मौजूद होने पर 100 रुपये शगुन के रूप में देते हैं।

Iqra Hassan Birthday

इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इकरा ने अपने एक्स पोस्ट में अखिलेश और अन्य नेताओं के स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। 30 वर्षीय इकरा, जो 2024 में कैराना से सांसद चुनी गईं, अपने सादगी भरे अंदाज और सक्रियता के लिए जानी जाती हैं। इस आयोजन ने सपा नेताओं के बीच एकजुटता और उत्साह को दर्शाया।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में व्यापार बंधु की बैठक, अतिक्रमण, सड़क मरम्मत और यातायात सुधार पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us