Bollywood News: धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK) के टीजर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 28 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाला यह टीजर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रहा है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मंडप सजेगा, महफिल जमेगी… पर सनी और तुलसी की एंट्री, सारी स्क्रिप्ट बदल देगी! ” यह फिल्म दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह तीसरी जोड़ी वाली फिल्म है, जो ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बवाल’ के बाद एक और रोमांटिक-कॉमेडी का वादा करती है।
इसे भी पढ़ें- Bollywood News: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने तोड़ा अजय देवगन का 15 साल पुराना रिकॉर्ड...
शूटिंग पूरी, पारिवारिक मनोरंजन का दावा
फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है, और इसे साल का सबसे बड़ा पारिवारिक मनोरंजन बताया जा रहा है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल जैसे सितारों से सजी है। मेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ दर्शकों को लुभाने की कोशिश की, जिसमें सनी और तुलसी की शादी की थीम झलकती है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की क्लासिक रोमांटिक-कॉमेडी शैली को आगे बढ़ाती है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक मूल्यों का मिश्रण होगा।
‘कांतारा: चैप्टर 1’ से टक्कर
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज दशहरे पर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के साथ होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है, और टीजर के लिए सोशल मीडिया पर भारी उत्साह देखा जा रहा है। वरुण और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले भी दर्शकों को पसंद आई है, और इस बार सान्या और रोहित जैसे नए चेहरों का साथ इसे और आकर्षक बनाता है।
दर्शकों में बढ़ता उत्साह
फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मोशन पोस्टर और मजेदार पोस्ट की जमकर तारीफ की है। यह फिल्म धर्मा की ‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी की तरह हल्की-फुल्की और मनोरंजक होने की उम्मीद है। टीजर का इंतजार अब और बढ़ गया है, क्योंकि यह सनी और तुलसी की कहानी की पहली झलक देगा।
इसे भी पढ़ें- War 2: ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री, बनेंगे YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायक