Home » ताजा खबरें » एल्विश यादव के घर फायरिंग, दिल्ली पुलिस ने पकड़े दो और शूटर, हिमांशु भाऊ गैंग का कनेक्शन

एल्विश यादव के घर फायरिंग, दिल्ली पुलिस ने पकड़े दो और शूटर, हिमांशु भाऊ गैंग का कनेक्शन

Share :

Elvish Yadav

Share :

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 25 अगस्त 2025 को गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के मामले में दो और शूटरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी गौरव और आदित्य के रूप में हुई है, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं। इनकी गिरफ्तारी शाहबाद डेयरी के पास देर रात एक ऑपरेशन में हुई।

इसे भी पढ़ें-Big Boss: बिग बॉस 19 में माइक टायसन की एंट्री? सलमान खान के शो में मचेगा बवाल!

यह घटना 17 अगस्त को सुबह 5:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 57 में हुई थी, जब तीन नकाबपोश हमलावरों ने एल्विश के घर पर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाई थीं। घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे और कोई हताहत नहीं हुआ।

हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली, जिसमें दावा किया गया कि एल्विश ने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर “कई घर बर्बाद किए।” गैंग ने अन्य प्रभावशाली लोगों को भी चेतावनी दी कि सट्टेबाजी का प्रचार करने वालों को “गोली या फोन कॉल” का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले, फरीदाबाद पुलिस ने 22 अगस्त को एक अन्य शूटर, इशांत उर्फ इशु गांधी को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया था, जो इस हमले में बाइक चलाने का संदिग्ध है।

जांच और सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है, जिसमें दो हमलावर घर के गेट, खिड़कियों और बालकनियों पर गोलियां चलाते दिखे। गुरुग्राम पुलिस ने एक रैपिडो बाइक चालक जतिन को भी गिरफ्तार किया, जिसने हमले में इस्तेमाल मोटरसाइकिल मुहैया कराई थी। पुलिस बाकी संदिग्धों की तलाश में है।

 

इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 4: टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने जीती थी ट्रॉफी, जानें होस्ट, रनर-अप और शो की पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us