Big Boss: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से होने जा रही है, और इस बार शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने की संभावना है। खबरों के मुताबिक, पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक
50 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइट्स जीतने वाले टायसन, जिन्हें ‘आयरन माइक’ के नाम से जाना जाता है, 1987 से 1990 तक हैवीवेट चैंपियन रहे। सूत्रों के अनुसार, शो के निर्माता टायसन के साथ उनकी फीस को लेकर बातचीत कर रहे हैं, और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह अक्टूबर में एक हफ्ते या 10 दिन के लिए बिग बॉस हाउस में नजर आ सकते हैं।
इस सीजन का थीम ‘घरवालों की सत्ता’ है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को घर के नियम और ट्विस्ट तय करने की शक्ति मिलेगी। टायसन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्टार की एंट्री शो को वैश्विक स्तर पर सुर्खियां दिला सकती है, जैसा कि पहले पामेला एंडरसन और सनी लियोन जैसे विदेशी मेहमानों ने किया था। सलमान खान के पहले तीन महीने होस्ट करने के बाद फराह खान या करण जौहर जैसे गेस्ट होस्ट शो संभाल सकते हैं।
शो में पहले से ही गौरव खन्ना, अश्नूर कौर और शहबाज बदेशा जैसे नामों की चर्चा है। टायसन की मौजूदगी निश्चित रूप से ड्रामा और उत्साह को दोगुना कर देगी। प्रशंसकों में इस खबर को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है।
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 4: टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने जीती थी ट्रॉफी, जानें होस्ट, रनर-अप और शो की पूरी डिटेल