Home » देश » Vice President Election 2025: एनडीए के सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

Vice President Election 2025: एनडीए के सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक 

Share :

Vice President Election 2025

Share :

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2025। Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 20 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi उनके पहले प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया में चार सेट दाखिल किए गए, प्रत्येक सेट में 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- Vice Presidential Election 2025: इंडिया गठबंधन आज करेगा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का ऐलान ? रेस में ये तीन दिग्गज

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। यह नामांकन 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया गया, जिसकी आवश्यकता पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफे के बाद पड़ी।

 

सीपी राधाकृष्णन, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार सांसद और पूर्व में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं, को एनडीए ने अपनी सर्वसम्मति से चुना। पीएम मोदी ने उनकी उम्मीदवारी की सराहना करते हुए कहा कि राधाकृष्णन का लंबा सार्वजनिक जीवन, उनकी नम्रता, बुद्धिमत्ता और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एक प्रेरणादायक उम्मीदवार बनाता है।

राधाकृष्णन ने पीएम मोदी और अन्य नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह देश की सेवा में अपनी अंतिम सांस तक समर्पित रहेंगे।एनडीए ने सभी दलों, विशेषकर विपक्ष, से राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की है ताकि निर्विरोध चुनाव हो सके। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव प्रक्रिया की देखरेख और विपक्षी दलों से संपर्क का जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि, विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुधर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिससे चुनाव में मुकाबला होने की संभावना है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सांसदों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें एनडीए को बहुमत प्राप्त है। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, और मतदान 9 सितंबर को होगा। राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को एनडीए के सहयोगी दलों, जैसे टीडीपी, जेडीयू, और वाईएसआर कांग्रेस ने समर्थन दिया है।

इसे भी पढ़ें- भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us