‘Thama’ Teaser: मैडॉक फिल्म्स की आगामी हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ का टीजर 19 अगस्त 2025 को रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। इस टीजर में आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खौफनाक और दमदार अवतार ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म में आयुष्मान ‘आलोक’ के रूप में नजर आएंगे, जो ‘अंधेरे के बादशाह’ से टकराने के लिए तैयार हैं, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ‘प्रह्लाद चा’ किरदार रहस्य और भय का अनूठा संगम पेश करता है।
इसे भी पढ़ें- War2: वॉर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 2025 की टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त
रश्मिका मंदाना ‘ताड़का’ के किरदार में और परेश रावल ‘राम बजाज’ के रूप में इस कहानी को और रोमांचक बनाते हैं। टीजर में हॉरर और रोमांस का अनोखा मिश्रण देखने को मिला है, जो दर्शकों को एक ‘खूनी प्रेम कहानी’ का वादा करता है। ‘प्रह्लाद चा’ के किरदार ने फैंस को हैरान कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
कुछ फैंस को टीजर में ‘भेड़िया’ फिल्म की झलक दिखी, जिसने मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के प्रति उनकी उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। हालांकि, कुछ प्रशंसकों ने नवाजुद्दीन के किरदार के ट्रीटमेंट पर चिंता जताई है, लेकिन कुल मिलाकर टीजर को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्देशन ‘मुंज्या’ फेम आदित्य सरपोतदार ने किया है, और कहानी नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है। ‘थामा’ इस दीवाली रिलीज होने वाली है, और दर्शक इस अनोखी कहानी को देखने के लिए बेसब्र हैं।
इसे भी पढ़ें- Sunday Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने मचाया धमाल, ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की भी शानदार कमाई, जानें सभी फिल्मों का हाल