Home » ताजा खबरें » The Bengal Files: ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में हंगामा, पुलिस ने रोका आयोजन

The Bengal Files: ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में हंगामा, पुलिस ने रोका आयोजन

Share :

The Bengal Files:

Share :

कोलकाता, 16 अगस्त 2025। The Bengal Files: कोलकाता में 16 अगस्त 2025 को फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हंगामा मच गया, जब कोलकाता पुलिस ने आयोजन को अचानक रोक दिया। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया। यह आयोजन आईटीसी रॉयल बंगाल में होने वाला था, लेकिन शुरू होने के तुरंत बाद इसे रोक दिया गया।

इसे भी पढ़ें- War2: वॉर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 2025 की टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त 

विवेक ने दावा किया कि एक प्रमुख सिनेमाघर श्रृंखला ने “राजनीतिक दबाव” का हवाला देते हुए पहले ही इस आयोजन को रद्द कर दिया था, जिसके बाद इसे एक होटल में स्थानांतरित किया गया। विवेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा कर कहा, “हमारे पास सभी अनुमतियां थीं, फिर भी आयोजन रद्द किया गया। क्या भारत में दो संविधान हैं, एक देश के लिए और दूसरा पश्चिम बंगाल के लिए?”

 

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी फिल्म को रोकने का प्रयास स्वतंत्रता पर हमला है। ‘द बंगाल फाइल्स’ डायरेक्ट एक्शन डे (1946), कलकत्ता दंगों और नोआखाली दंगों की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जो हिंदू नरसंहार और अवैध प्रवास जैसे मुद्दों को उजागर करती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म सेंसर बोर्ड से प्रमाणित है और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा, पहला भाग ‘राइट टू लाइफ’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगा। विवेक ने कहा कि वह इस दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और ट्रेलर को कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे। उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा टीएमसी की ओर से दायर कई FIRs पर रोक लगाने का भी जिक्र किया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद फिल्म को और चर्चा में लाएगा। इस घटना ने स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें-vरणबीर कपूर की ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 1000 करोड़, प्राइम फोकस स्टूडियो को जबरदस्त मुनाफा, रणबीर खुद बनेंगे इन्वेस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us