नोएडा, 11 अगस्त 2025। Day-Care: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-137 में स्थित पारस टियरा सोसायटी के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। डे-केयर में कार्यरत एक मेड ने बच्ची को न केवल थप्पड़ मारे और प्लास्टिक की बेल्ट से पीटा, बल्कि उसे दांत से काटकर जमीन पर भी पटक दिया।
इसे भी पढ़ें- Rohit-Kohli: रोहित-कोहली की वनडे रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, 2027 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस बरकरार
यह पूरी घटना डे-केयर के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया। घटना 4 अगस्त 2025 की है, जब बच्ची की मां ने उसे डे-केयर से घर लाने के बाद उसकी जांघों पर काटने के निशान देखे। बच्ची के लगातार रोने पर मां ने डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने इन निशानों को दांत से काटने की पुष्टि की।
इसके बाद माता-पिता ने डे-केयर की CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें मेड की क्रूरता साफ नजर आई। माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि डे-केयर की प्रमुख ने घटना के समय कोई हस्तक्षेप नहीं किया और शिकायत करने पर अभद्र भाषा का उपयोग कर धमकी दी। सेक्टर-142 थाना पुलिस ने मेड और डे-केयर प्रमुख के खिलाफ धारा 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, और पुलिस ने CCTV फुटेज को सबूत के रूप में जब्त कर लिया है। इस घटना ने डे-केयर सेंटरों की सुरक्षा और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में सनसनीखेज हत्याकांड, युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या, आरोपी फरार