उत्तर प्रदेश के कानपुर-सागर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महोबा डिपो की रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस में फंस गई और ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। बताया जा रहा है कि बस बाइक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए थाने तक ले गई। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।
मृतकों की पहचान
हादसे में नारायण, सोमेंद्र, और सत्येंद्र नामक युवकों की मौत हुई है। नारायण शिवराजपुर का रहने वाला था और अपने मामा के घर बिधनू, अफजलपुर जा रहा था। उसके साथ उसके दो दोस्त भी बाइक पर सवार थे।
हादसे के बाद हंगामा
हादसे से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि इस “खूनी हाईवे” पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम खत्म कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्या बोले अधिकारी?
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने जानकारी दी कि हादसा अफजलपुर गांव के पास हुआ। मृतक युवक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से राज्य की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।