महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को घर में ही दफना दिया।
यह वारदात नालासोपारा ईस्ट के गंगड़ीपाड़ा इलाके की साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल में हुई। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है। हत्या के आरोप में विजय की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी (28) और उसका प्रेमी मोनू (20) शामिल हैं।
प्रेम में बाधा बना पति, बन गया शिकार
पुलिस के मुताबिक गुड़िया और मोनू के बीच प्रेम संबंध थे और पति विजय इसमें रुकावट बन रहा था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे बेरहमी से मार डाला।
हत्या के बाद किसी को शक न हो, इसलिए दोनों ने विजय की लाश को घर में ही दफना दिया और ऊपर से टाइलें लगवा दीं ताकि बदबू या कोई निशान न मिले।
देवर से करवाई टाइल्स की मरम्मत
गुड़िया ने अपने देवर को बुलाकर शव के ऊपर टाइलें लगवाईं ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद जब परिवार के लोग विजय के बारे में पूछते रहे, तो गुड़िया उन्हें लगातार बहाने बनाकर गुमराह करती रही।
भाई को हुआ शक, पुलिस ने खोला राज
कई दिनों तक कोई जानकारी न मिलने पर रविवार को विजय का भाई उसे ढूंढ़ता हुआ घर पहुंचा। जब वह नहीं मिला, तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
सोमवार सुबह पुलिस जब घर पहुंची तो अंदर तेज दुर्गंध आ रही थी। जब खुदाई की गई, तो शव बरामद हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम और तहसीलदार भी मौजूद थे।
मोबाइल से मिले सबूत, आरोपी फरार
जांच के दौरान पुलिस को गुड़िया के मोबाइल से संदिग्ध मैसेज मिले जिससे हत्या की साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस का मानना है कि हत्या करीब 10-15 दिन पहले की गई थी।
फिलहाल गुड़िया और मोनू दोनों फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस दंपती का 8 साल का एक बेटा भी है, जो इस पूरे हादसे के बाद अकेला रह गया है।