Home » देश » 5 से 7 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी, UIDAI ने पेरेंट्स को भेजा अलर्ट

5 से 7 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी, UIDAI ने पेरेंट्स को भेजा अलर्ट

Share :

Share :

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच है और उसका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है, तो अब आपको एक जरूरी काम तुरंत कर लेना चाहिए। UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पेरेंट्स को अलर्ट किया है कि वे अपने बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट जल्द से जल्द करा लें, वरना आधार नंबर डीएक्टिवेट हो सकता है।

UIDAI ने बच्चों के आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इन मैसेजों में साफ कहा गया है कि बायोमेट्रिक अपडेट बिलकुल मुफ्त है और यह प्रक्रिया किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर आसानी से पूरी की जा सकती है।

5 साल के बाद क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट?

जब किसी बच्चे की उम्र 5 साल से कम होती है, तब उसका आधार बनाते वक्त सिर्फ उसका नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग और पते की जानकारी ली जाती है — बायोमेट्रिक डाटा यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन नहीं लिए जाते। इसका कारण है कि छोटे बच्चों की बायोमेट्रिक पहचान स्थायी नहीं होती।

लेकिन 5 साल की उम्र के बाद UIDAI यह अनिवार्य कर देता है कि आधार में उंगलियों के निशान, आंख की पुतलियों (आईरिस) और नई फोटो को अपडेट किया जाए। इसे ही पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update – MBU) कहा जाता है।

7 साल के बाद देना होगा शुल्क

अगर आप अपने बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट 5 से 7 साल की उम्र के बीच करवा लेते हैं, तो यह पूरी तरह मुफ्त होता है। लेकिन जैसे ही बच्चा 7 साल की उम्र पार कर लेता है, उसके बाद बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का शुल्क देना पड़ता है।

इसलिए UIDAI समय से पहले इस काम को निपटाने की सलाह दे रहा है, ताकि न केवल पैसे बच सकें, बल्कि भविष्य में किसी सरकारी सेवा में दिक्कत भी न आए।

आधार के बिना बच्चों को मिल सकते हैं झटके

आज के दौर में आधार कार्ड केवल पहचान पत्र ही नहीं, बल्कि कई अहम सरकारी और शैक्षणिक सेवाओं का आधार बन गया है। अगर बच्चे का आधार डीएक्टिवेट हो जाता है तो:

  • स्कूल में एडमिशन में परेशानी हो सकती है

  • स्कॉलरशिप और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा

  • कई बार एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन में आधार अनिवार्य होता है

  • डिजिटल पहचान के अभाव में कई अन्य सेवाएं अटक सकती हैं

UIDAI ने साफ तौर पर कहा है कि अगर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ तो बच्चों का आधार नंबर निष्क्रिय किया जा सकता है।

कहां और कैसे कराएं बायोमेट्रिक अपडेट?

  • आप किसी भी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत आधार अपडेट केंद्र पर जाकर यह काम करा सकते हैं

  • प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है अगर बच्चा 5 से 7 साल के बीच है

  • साथ में बच्चे का आधार कार्ड और माता-पिता का पहचान पत्र लेकर जाएं

  • प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता, और अपडेट तुरंत हो जाता है

माता-पिता के लिए चेतावनी और मौका दोनों

UIDAI ने माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें। यह न केवल भविष्य की दिक्कतों से बचाएगा, बल्कि सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित करेगा।

तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे की पहचान सुरक्षित और सक्रिय रहे, तो UIDAI का यह अलर्ट हल्के में न लें — आज ही आधार केंद्र जाकर बायोमेट्रिक अपडेट करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us