Home » राजनीति » दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी का फोकस “काम बनाम बदनाम”, राघव चड्ढा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला

दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी का फोकस “काम बनाम बदनाम”, राघव चड्ढा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला

Share :

Share :

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर सियासी तापमान चरम पर है। हर गली, हर नुक्कड़ पर चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मैदान में पूरी ताकत झोंक चुकी हैं, लेकिन इस बार मुकाबला सीधे तौर पर AAP और बीजेपी के बीच नजर आ रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने खुलकर अपनी पार्टी की रणनीति और प्राथमिकताओं पर बात की।

एक विशेष बातचीत में राघव चड्ढा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां घोटाले और घूसखोरी आम बात हो गई है। सिर्फ दिल्ली नगर निगम की बात करें तो बीते 15 सालों में भाजपा ने पार्षदों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की नई ऊंचाइयों को छू लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों के निर्माण से लेकर कॉलोनियों में लेंटर डालने तक हर जगह पैसे खाए गए हैं, और एमसीडी का कोई विभाग ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार की दीमक न लगी हो।

जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी पार्टी के पास भ्रष्टाचार खत्म करने का क्या तरीका है, तो राघव चड्ढा ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अगर देश में कोई नेता है जो सीना ठोककर खुद को ईमानदार कह सकता है, तो वो केवल अरविंद केजरीवाल हैं। उनका डीएनए ही ईमानदारी से बना है और अगर कोई भ्रष्टाचार खत्म कर सकता है, तो वही कर सकते हैं।

चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मंत्र है – “काम किया है, काम करेंगे”, जबकि भाजपा का एजेंडा है – “बदनाम किया है, बदनाम करेंगे”। उन्होंने कहा कि इस बार जनता के सामने दो विकल्प हैं – एक तरफ हैं भाजपा के दस फर्जी स्टिंग ऑपरेशन, और दूसरी तरफ हैं अरविंद केजरीवाल की दस गारंटियां। अब फैसला जनता को करना है कि वो स्टिंग ऑपरेशन पर भरोसा करेगी या सच्चे काम पर। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर निगम चुनाव को मुद्दों से भटका रही है और फर्जी वीडियो, स्टिंग और ऑडियो के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

जब राघव से पूछा गया कि भाजपा तो कहती है कि उसने 15 सालों में बहुत काम किया है, तो वह इसे कैसे नकारते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है। भाजपा के 15 सालों का सबसे बड़ा प्रतीक कूड़े के पहाड़ हैं, जो आज पूरी दिल्ली में खड़े हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर दुनिया की सबसे भ्रष्ट संस्था पर रिसर्च करनी हो, तो एमसीडी पर कीजिए, क्योंकि यहां तो खुद निगमायुक्त को भी अगर लेंटर डलवाना हो, तो रिश्वत देनी पड़ती है।

आम आदमी पार्टी की प्राथमिकताओं पर बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि एमसीडी में सत्ता में आते ही पार्टी सात बड़े काम करेगी। सबसे पहले दिल्ली को कूड़े और गंदगी से निजात दिलाई जाएगी और राजधानी को साफ-सुथरा और खूबसूरत बनाया जाएगा। सफाईकर्मियों को समय पर वेतन मिलेगा, सड़कों को अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया जाएगा, व्यापारियों से होने वाला शोषण रोका जाएगा और सीलिंग, कन्वर्जन टैक्स जैसे मुद्दों का समाधान निकाला जाएगा। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे और निगम के पार्कों को पूरी तरह से सुधारा जाएगा।

गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी राघव चड्ढा ने अपना विश्लेषण साझा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 27 साल में भाजपा को नहीं हरा सकी और इस बार तो वह मैदान में भी पूरी तरह नजर नहीं आ रही है। उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी भाजपा के वोट शेयर को इस बार पीछे छोड़ देगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मुद्दे ही असली चुनावी मुद्दे हैं, लेकिन इन पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुप हैं।

अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता स्टिंग ऑपरेशनों की गूंज में उलझती है या केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करती है। एमसीडी चुनाव इस बार न सिर्फ राजधानी की सूरत बदलने का मौका है, बल्कि यह तय करेगा कि दिल्ली किस पर ज्यादा भरोसा करती है – प्रचार पर या प्रदर्शन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us