केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केरल में एलडीएफ सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि केरल की वामपंथी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और लगातार घोटालों में फंसी है।
अमित शाह ने केरल की राजधानी में बीजेपी के नए राज्य मुख्यालय ‘मराजी भवन’ का उद्घाटन करते हुए कहा, “केरल में न सिर्फ एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा), बल्कि यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) की भी सरकारें भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती हैं।”
उन्होंने बताया कि राज्य में AI कैमरा घोटाला, सहकारी बैंक घोटाला, लाइफ मिशन घोटाला, पीपीई किट घोटाला, और यहां तक कि भारत का सबसे बड़ा सोना तस्करी घोटाला तक हो चुका है।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और माकपा (CPI-M) दोनों कैडर आधारित पार्टियां हैं, लेकिन उनके इरादों में बड़ा फर्क है। “जहां वामपंथी सरकार के लिए कैडर का भला राज्य से ऊपर है, वहीं भाजपा के लिए ‘विकसित केरलम’ सबसे ऊपर है।”
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब से BJP का मुख्य लक्ष्य केरल को ‘विकसित केरलम’ बनाना होगा, क्योंकि “विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर जाता है।”
आतंकवाद और नक्सलवाद पर भी बोले अमित शाह
अमित शाह ने दावा किया कि देश 2026 तक पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद का सख्त जवाब सिर्फ बीजेपी सरकार ही दे सकती है।
उन्होंने याद दिलाया कि उरी और पुलवामा हमलों का जवाब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दिया। “हमने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है।”
मोदी सरकार ने केरल को दिया ज्यादा फंड
अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने केरल को कांग्रेस सरकार से कई गुना ज्यादा आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने वादा किया कि बीजेपी जल्द इसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक करेगी।