उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस को गुरुवार तड़के मजनू का टीला इलाके में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
19 साल का आरोपी, हत्या की कोशिश में पहले से वांछित
गिरफ्तार बदमाश की पहचान नितिन के रूप में हुई है, जो दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है और महज 19 साल का है। पुलिस के मुताबिक, नितिन पर पहले से हत्या की कोशिश और फायरिंग के मामले दर्ज हैं।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 3:50 बजे सूचना मिली थी कि नितिन मजनू का टीला मेट्रो स्टेशन के पास बाइक से घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत इलाके में घेराबंदी कर दी।
पुलिस पर चलाई गोली, जवाब में लगी गोली
जब पुलिस ने नितिन को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा और इसी दौरान पुलिस टीम पर दो गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली नितिन के बाएं पैर में लगी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पिस्टल और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो खोखा और एक बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह मजनू का टीला इलाके में क्या करने आया था और उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई की वजह से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई। इलाके में लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नितिन किन-किन आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।