लखनऊ, 6 सितंबर 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियों पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग के लिए 8 लाख रुपये का चालान काटा गया है। यह चालान उनके काफिले में शामिल छह गाड़ियों पर अलग-अलग लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का BJP पर हमला, ‘अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे’
इस मामले ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने इस चालान को लेकर योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सरकार ने हमें ऐसी गाड़ियां दी हैं, जिनमें चला ही नहीं जा सकता। कैमरे में गाड़ी रिकॉर्ड हुई होगी, और चालान करने वाला जरूर बीजेपी का होगा। हम इसकी जांच कराएंगे।”
अखिलेश ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि बीजेपी सिस्टम का दुरुपयोग कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी पर 20 हजार रुपये के चालान और गाड़ी के पुर्जे चोरी होने की शिकायत की। इस पर अखिलेश ने तंज भरे लहजे में कहा, “आपका तो फिर भी कम चालान हुआ। हम तो समय आने पर देखेंगे कि किसे कौन सी गाड़ी देनी है।”
उन्होंने बीजेपी पर आम लोगों से पैसे वसूलने और सिस्टम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही, अखिलेश ने 2017 के ‘टोंटी चोरी’ मामले को भी उठाया, जिसमें उन पर सरकारी आवास से सामान चोरी करने का आरोप लगा था। उन्होंने कहा, “टोंटी चोरी का इल्जाम लगाने वाले भूल सकते हैं, लेकिन मैं नहीं भूल सकता।” इस बयान से उन्होंने बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप और तेज कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव बनाम चुनाव आयोग, तीन DM के जवाब से गरमाया मतदाता सूची विवाद