Home » देश » कुट्टू का आटा खाने से 300 लोग बीमार, उल्टी-बेचैनी हुई तो पहुंचे अस्पताल

कुट्टू का आटा खाने से 300 लोग बीमार, उल्टी-बेचैनी हुई तो पहुंचे अस्पताल

Share :

कुट्टू का आटा

Share :

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2025। नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हड़कंप मच गया। जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर बादली, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने से करीब 300 लोग बीमार पड़ गए। व्रत रखने वालों ने आटे से बनी पूरियां या रोटियां खाईं, जिसके बाद उल्टी, दस्त, बेचैनी और चक्कर की शिकायतें शुरू हो गईं।

इसे भी पढ़ें- India’s New Normal: जल संधि निलंबन के बाद दिल्ली की नई रणनीति से बौखलाया पाकिस्तान

सुबह 6:10 बजे जहांगीरपुरी पुलिस को सूचना मिली, और देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल का आपातकालीन वार्ड भर गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया, “करीब 150-200 मरीज सुबह से पहुंचे, जिनमें ज्यादातर उल्टी और पेट दर्द से परेशान थे। कुछ को लूज मोशन भी हुआ। सभी की हालत स्थिर है, लेकिन फूड पॉइजनिंग की आशंका है।”

कुट्टू का आटा

मरीजों ने अस्पताल पहुंचकर जो बताया, वह चौंकाने वाला था। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “व्रत के लिए कुट्टू की पूरियां बनाईं, खाने के आधे घंटे बाद ही पेट में मरोड़ और उल्टी शुरू हो गई। लगा जैसे जहर खा लिया।” एक युवक ने शिकायत की, “दुकान से ताजा आटा लिया था, लेकिन बेचैनी इतनी तेज कि चलने में दिक्कत हो रही। अब जांच होनी चाहिए।” एक अन्य मरीज बोले, “खुले में रखा आटा शायद खराब हो गया, छिपकली या मिलावट की वजह से ऐसा हुआ।”

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा, “लोग दुकानदारों पर उमड़ पड़े, हमने स्थिति संभाली। खाद्य विभाग को सूचना दी गई है। दुकानदारों और फेरीवालों को चेतावनी जारी की।” विशेषज्ञों का मानना है कि आटे में मिलावट, पुराना होना या खुले में रखने से विषाक्तता हो सकती है। सांप-छिपकली के पिसने की आशंका भी जताई जा रही। नवरात्रि में व्रत के खाद्य पदार्थों की डिमांड बढ़ने से ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं।

प्रशासन ने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लोगों को सतर्क किया। डॉक्टरों ने सलाह दी कि आटा खरीदते समय शुद्धता जांचें, ताजा रखें और ज्यादा मात्रा में न खाएं। यह घटना व्रत के आनंद को फीका कर गई, लेकिन समय पर इलाज से कोई जानलेवा स्थिति नहीं बनी। जांच पूरी होने पर दोषियों पर कार्रवाई का वादा किया गया।

इसे भी पढ़ें- Drainage Master Plan: दिल्ली अब नहीं डूबेगी! 30 साल के लिए तैयार हुआ नया ड्रेनेज मास्टर प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us