Home » खेल » 2027 World Cup: रोहित शर्मा का ऐलान, ‘2027 वर्ल्ड कप तक खेलूंगा, कहीं नहीं जा रहे हिटमैन’

2027 World Cup: रोहित शर्मा का ऐलान, ‘2027 वर्ल्ड कप तक खेलूंगा, कहीं नहीं जा रहे हिटमैन’

Share :

ROHIT SHRAMA

Share :

मुंबई, 19 अक्टूबर 2025।  2027 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। ‘हिटमैन’ ने स्पष्ट कहा कि वे 2027 ODI वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं और अभी कहीं जाने का इरादा नहीं है। हाल ही में T20I से संन्यास लेने के बाद ये बयान आया, जो फैंस के बीच उत्साह भर रहा है। एक वायरल वीडियो में रोहित ने कहा, “मैं फिटनेस पर फोकस कर रहा हूं और 2027 वर्ल्ड कप खेलने की पूरी कोशिश करूंगा।”

इसे भी पढ़ें- Indo-Pak Match: भारत-पाक क्रिकेट मैच पर विवाद, जय शाह पर उद्धव ठाकरे का हमला

यह बयान ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आया, जहां वे ODI और टेस्ट फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं। रोहित के चाइल्डहुड कोच विजय भानू प्रताप सिंह ने भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, “मैं 100% गारंटी देता हूं कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे। उनका क्रिकेट अभी चरम पर है।” पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के साथ रोहित की तारीफ की, “दोनों में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। वे 2027 तक रहेंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Make-A-Wish India (@makeawishindia)

चयनकर्ता अजित अगरकर ने भी ODI फ्यूचर पर भरोसा जताया, “रोहित और विराट का ODI करियर मजबूत है, रिटायरमेंट की जल्दबाजी नहीं।” ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रेविस हेड ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वे दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक जाएंगे,” जिस पर अक्षर पटेल ने हंसते हुए रिएक्ट किया। यह बयान उस समय आया जब रोहित 38 वर्ष के हो चुके हैं और T20 वर्ल्ड कप 2024 की हार के बाद रिटायरमेंट की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन रोहित ने साफ कर दिया कि वे ODI और टेस्ट में फोकस्ड हैं।

BCCI को भी सूचित किया गया है कि वे 2027 तक प्लानिंग कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर #HitmanReturns ट्रेंड करा रहे हैं। रोहित का यह फैसला टीम इंडिया को मजबूत बनाएगा, खासकर युवाओं को मेंटर करने में। कुल मिलाकर, हिटमैन का जज्बा क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा की सलाह ने बदला यशस्वी जायसवाल का फैसला, मुंबई क्रिकेट टीम में बने रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us